अमेज़न प्राइम नाउ से पैसों की बचत | Amazon Prime Now Se Paiso Ki Bachat

dhan-ki-bachatअगर आप भारत में रहते हैं तो आपको पैसे बचाना बेहद पसंद होगा। यूं तो किसी भी व्यक्ति को पैसों की बचत बिलकुल नहीं चुभती। आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं अमेज़न नाउ एप के ज़रिये भारी बचत करने का आसान तरीका।
यदि आप अमेज़न के ग्राहक हैं तो आपको अमेज़न प्राइम प्रोग्राम के बारे में अवश्य पता होगा। अमेज़न प्राइम प्रोग्राम में आप ९९९ देकर पूरे १२ महीने यानि १ साल तक अमेज़न पर खरीदे सामान की मुफ्त डिलीवरी पा सकते हैं। यही नहीं, अमेज़न प्राइम मेंबर अमेज़न वीडियोस, अमेज़न म्यूजिक और अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। आप चाहें तो अपने प्रिय जनों को अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप उपहार में भी दे सकते हैं। अमेज़न प्राइम गिफ्ट करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अमेज़न प्राइम नाउ एप अमेज़न की सेवा है जिसमें ग्राहक को मात्र २ घंटों के अंदर सामान भेजा जाता है। मान लीजिये अपने अभी आर्डर किया तो आप चाहें तो आपका सामान अगले २ घंटों में आपके पास आजायेगा। इसी एप में चल रहे एक सेल में मैंने ६०० रुपये कमाए। कैसे? जी अमेज़न के सेल में ७५० का सामान आर्डर करने पर १५० रुपये का कैशबैक था। मैंने ऑफर के चारों दिन – २२, २३, २४ एवं २५ दिसंबर २०१८ को ७५० का सामान खरीदा। अब आप सोचेंगे फालतू का सामान लिया, जी नहीं मैंने घर की ज़रूरत का सामान जैसे चादर, खाना पीना एवं फल-सब्जी ली।
यदि आप भी बचत करना चाहते हैं, तो अभी चल रहे ऑफर का लुत्फ़ उठाएं।
फ़िलहाल चल रहे ऑफर में आप १००० रु की शॉपिंग पर १५% यानि १५० रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।
सोच क्या रहे हैं? आज ही अमेज़न प्राइम नाउ अप्प डाउनलोड करें और पैसे बचाएँ।

Advertisement

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s