कैसे खरीदें सोना और हीरा १७% कम दाम पर |Kaise Khareedein Sona Aur Heera 17% Kam Daam Par

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी दुकानों पर सेल ही सेल लगी है। इस सेल का भरपूर इस्तमाल अब आप सोने और हीरे के गहने लेने के लिए कर सकते हैं।

मान लीजिये अपने प्रतिष्ठित कंपनी टाटा तनिष्क की मिया सीरीज का कोई गहना खरीदना है।

अगर आप तनिष्क की वेबसाइट से यह गहने लेंगे तो आपको पूरा मूल्य चुकाना होगा।

यदि आप वही गहने अमेज़न से सेल में लेंगे तो,आप अमेज़न फैशन कैशबैक (१०% अधिकतम रु ७५०) एवं एच डी ऍफ़ सी क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर १०% कैशबैक (अधिकतम रु १५००) दोनों का लाभ उठा सकते हैं।

मान लीजिये आपने यह गहना चुना जिसका वास्तविक मूल्य रु २२२७० है। यह सेल में रु २०७११ का बिक रहा है। अब इसको एच डी ऍफ़ सी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर आपको मिलेगी रु १५०० की छूट, यानि आपको देने होंगे केवल रु १९२११। यही नहीं आपको अमेज़न फैशन कैशबैक मिलेगा रु ७५०, यानि आपको यह गहना रु १८४६१ में मिल गया यानि १७% की छूट !

हैना फायदे का सौदा?

तो देर न करें, तुरंत इस अवसर का लाभ उठाइये! इस अवसर का लाभ उठाने के लिए यहाँ क्लिक करें  !

Advertisement

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s