
अरमांडो नाम के कबूतर की एक ऑनलाइन ऑक्शन में 1. ५ मिलियन यूरो यानि ९, ७८, २२, ३१२. ५० रुपये की बोली लगी। यह खबर बेल्जियम के मीडिया द्वारा छापी गयी।
अरमांडो बेल्जियम का सबसे बेहतरीन रेस लगाने वाला कबूतर है जो एक चीनी खरीददार ने भरी रकम में खरीदा। इस से पहले नादीन नाम के कबूतर के लिए ३७६,००० यूरो यानि २, ९४, २९, २९९.२८ रुपये का रिकॉर्ड दर्ज है।
बेल्जियम, ब्रिटेन, उत्तरी फ्रांस और निदरलैंड्स में कबूतरों की रेस की पुरानी परंपरा है। घरेलु कबूतरों को उनके घर से कोसों दूर छोड़ा जाता है और जो सबसे पहले वापिस लौटता है, उसको विजयी घोषित कर दिया जाता है।