क्या आप भी एप्पल कंपनी के ग्राहक हैं? यदि आप अपना आई फ़ोन अपग्रेड करने का विचार बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए लाभदायक है।
एप्पल ने हाल ही में दर्ज की पेटेंट याचिका में टच आई डी को २०२० के आई फ़ोन में ५ जी नेटवर्क के साथ लाने का संकेत दिया है। इस फ़ोन में ३ डी सेंसिंग तकनीक रियर कैमरा सिस्टम के द्वारा किया गया है। एकॉस्टिक फिंगरप्रिंट तकनीक से संपूर्ण स्क्रीन पर टच आई डी की सुविधा दी जाने की उम्मीद है।
२०१९ के आई फ़ोन में ३ डी टच को हैप्टिक टच से बदल दिया जायेगा। आई फ़ोन एस इ २ का २०२० वर्ष के शुरू में लांच होने की आशंका है।