हाल ही में एक नए प्रकार के रोबोट का परीक्षण किया जा रहा है – “हमिंग बर्ड” जो गुंजन पक्षी से प्रेरित है। इस रोबोट का उपयोग मशीन लर्निंग के अल्गोरिथम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर गिरी इमारतों एवं अव्यवस्थित स्थानों का परिक्षण कर फंसे हुए पीड़ितों को ढूंढने के लिए किया जायेगा।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं लचीले पंखों की मदद से यह रोबोट ऐसे स्थानों पर जा सकेगा जहाँ ड्रोन द्वारा जाना असंभव है। मज़ेदार बात यह है कि हमिंग बर्ड रोबोट देखने की क्षमता नहीं रखता और सतह को उसका एक नक्शा बना लेता है।
इस रोबोट का वजन केवल १२ ग्राम है और यह होने वजन से ज़्यादा बोझ उठा सकता है – २७ ग्राम तक। इतने काम वजन के ड्रोन भौतिक विज्ञानं के नियम में रहकर संभव नहीं है, अतः यह रोबोट आने वाले समय में बड़ा लाभदायक सिद्ध होगा।