बिग बाज़ार के ‘सबसे सस्ते दिन’ इस बार अमेज़न पर

अगर आप भी फ्यूचर ग्रुप की ‘सबसे सस्ते दिन’ सेल के फैन हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। इस साल २०२० की सेल अमेज़न पर भी चलेगी। गणतंत्र दिवस के अस पास लगने वाली यह सेल इस बार फ्यूचर ग्रुप और अमेज़न इंडिया के गठबंधन के फल स्वरुप अमेज़न की एप पर उपलब्ध होगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल के त्यौहार में फ़ूड बाजार और बिग बाजार का सामान भरी छूट पर बिकता है।

big bazaar sabse saste din
सूचना: यह इमेज पुरानी है 

आप चाहें तो अमेज़न प्राइम नाउ अप्प द्वारा बिग बाज़ार का सामान आर्डर कर सकते हैं। न्यूनतम १०० रुपये का आर्डर करा जा सकता है पर अगर आपको डिलीवरी फीस से बचना हो या फ्री डिलीवरी की चाह हो तो कम से कम ६०० रुपए का आर्डर करें।

ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

  • आप घर बैठे बैठे कभी भी सामान आर्डर कर सकते हैं।
  • कॅश ऑन डिलीवरी के द्वारा आप नकदी सामान डिलीवर होने के बाद दे सकते हैं।
  • अमेज़न पे या डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा पाय करके आप नकदी के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।
  • आपको दूकान तक नहीं जाना पड़ेगा और आप बिलिंग की लम्बी कतारों से बच जायेंगे।
  • आप डिलीवरी का टाइम स्लॉट अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
  • यदि कोई सामान न आया हो अथवा कोई सामान ख़राब हो, तो अमेज़न कस्टमर केयर आपकी तुरंत मदद करेगा।
Advertisement

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s