अगर आप भी फ्यूचर ग्रुप की ‘सबसे सस्ते दिन’ सेल के फैन हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। इस साल २०२० की सेल अमेज़न पर भी चलेगी। गणतंत्र दिवस के अस पास लगने वाली यह सेल इस बार फ्यूचर ग्रुप और अमेज़न इंडिया के गठबंधन के फल स्वरुप अमेज़न की एप पर उपलब्ध होगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सेल के त्यौहार में फ़ूड बाजार और बिग बाजार का सामान भरी छूट पर बिकता है।

आप चाहें तो अमेज़न प्राइम नाउ अप्प द्वारा बिग बाज़ार का सामान आर्डर कर सकते हैं। न्यूनतम १०० रुपये का आर्डर करा जा सकता है पर अगर आपको डिलीवरी फीस से बचना हो या फ्री डिलीवरी की चाह हो तो कम से कम ६०० रुपए का आर्डर करें।
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे
- आप घर बैठे बैठे कभी भी सामान आर्डर कर सकते हैं।
- कॅश ऑन डिलीवरी के द्वारा आप नकदी सामान डिलीवर होने के बाद दे सकते हैं।
- अमेज़न पे या डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा पाय करके आप नकदी के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।
- आपको दूकान तक नहीं जाना पड़ेगा और आप बिलिंग की लम्बी कतारों से बच जायेंगे।
- आप डिलीवरी का टाइम स्लॉट अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
- यदि कोई सामान न आया हो अथवा कोई सामान ख़राब हो, तो अमेज़न कस्टमर केयर आपकी तुरंत मदद करेगा।